गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर पत्थर कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में रंगदारी का एक गंभीर मामला सामने आया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता, क्रशर एवं बालू व्यवसायी, समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गई है।
व्हाट्सएप ऑडियो और कॉल के जरिए धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह के व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से ऑडियो क्लिप भेजी गई। ऑडियो में खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर “खोपड़ी खोल देने” और हत्या कराने जैसी गंभीर धमकियां दी गईं।
प्रेम सिंह ने बताया कि ऑडियो क्लिप भेजने के साथ-साथ फोन कॉल के जरिए भी धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को दुबई से कॉल करने वाला बताया है।
व्यवसाय के कारण बना निशाना
क्रशर और बालू व्यवसाय के क्षेत्र में प्रेम सिंह एक जाना-पहचाना नाम हैं। व्यवसायिक प्रभाव और सामाजिक सक्रियता के चलते उन्हें निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
धमकी मिलने के बाद पिंडरा निवासी प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप और कॉल से जुड़ी जानकारी सौंपते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बुधवार को बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कॉल डिटेल्स और ऑडियो क्लिप की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।




