पुलिस ने कार्रवाई कर बरामद किया 71 किलो गांजा
पूर्वी चंपारण। जिले के बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बुधवार अहले सुबह जितना थाना पुलिस ने छापेमारी कर 71 किलोग्राम गांजा बरामद किया। हालांकि घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा पांच बंडलों में था, जिसे तस्कर बैग में भरकर पीठ पर लादे हुए पैदल ले जा रहे थे। तस्करों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। सभी तस्कर जितना सड़क होते हुए जैसे ही बनकटवा गांव के पास बरगद के पेड़ के नजदीक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
पुलिस की आवाज सुनते ही तस्कर बैग छोड़कर अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले। उस समय क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा छाया हुआ था, जिसका लाभ उठाकर सभी आरोपी फरार हो गए।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ नागा कुमार, रंजीत कुमार और विनायक कुमार भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।




