ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम में भीषण आग, धमाके से दहशत
कोलकाता, 18 दिसंबर (हि.स.)।
कोलकाता के काकुड़गाछी (मानिकतला क्षेत्र) में बुधवार देर रात एक ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडरों में लगातार धमाके होने लगे, जिससे पूरा इलाका दहल उठा और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सिलेंडर धमाकों से गूंज उठा इलाका
स्थानीय लोगों के अनुसार आग फैलते ही गोदाम में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दहशत के कारण लोग रात में ही अपने घरों से बाहर निकल आए।
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्ध स्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि कुछ हिस्सों में एहतियातन कूलिंग ऑपरेशन जारी रहा। भीषण आग में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।
आग के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल और प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट, गैस लीकेज या किसी अन्य कारण से लगी। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
लगातार अग्निकांडों से उठे सवाल
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार रात को ही न्यूटाउन की झुग्गी बस्ती में भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें कई झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। एक ही रात में दो बड़े अग्निकांडों की घटनाओं ने शहर की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




