सर्दी में बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों पर विशेष जोर
बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन और बुनियादी सुविधाओं को लेकर अहम निर्देश दिए गए।
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि सभी स्कूलों में अध्यापक और अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाए, ताकि सर्दी के मौसम में बच्चों को उचित यूनिफॉर्म, स्वेटर और जूते पहनाकर विद्यालय भेजा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी बच्चा बिना सर्दी से बचाव के स्कूल नहीं आना चाहिए। साथ ही शासन द्वारा भेजी जाने वाली धनराशि समय पर अभिभावकों के खातों में पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।
पीएम श्री योजना और मेधावी छात्रों पर फोकस
डीएम ने पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों की निगरानी के लिए ब्लॉक, तहसील और तकनीकी सदस्य वाली संयुक्त टीम गठित करने को कहा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मेधावी छात्रों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी कही गई, ताकि जिले का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन हो सके।
ऑपरेशन कायाकल्प के मानकों की समीक्षा
बैठक में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, बिजली, रैंप, खेल सामग्री और पुस्तकालय जैसी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को शेष कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए।




