भागलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर स्टेट शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को बछड़े का सिर मिलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने बछड़े का कटा सर उस मंदिर प्रांगण में फेंक दिया। बछड़े का कटा सर एक प्लास्टिक के बोरे में बंद था। यह खबर फैलते ही वहां की स्थिति तनावपूर्ण होती चली गई और माहौल बिगड़ने लगा। तभी स्थानीय लोगों की सूझबूझ से फौरन 112 गस्ती गाड़ी को फोन कर बुलाया गया। फिर भी वहां का माहौल शांत नहीं हुआ। इसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के साथ हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज रावत अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू कर पाया।
पुलिस प्रशासन और शांति समिति के द्वारा ग्रामीणों की मदद से माहौल शांत करते हुए मंदिर में पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया गया। ताकि माहौल शांत हो सके।
सीटी डीएसपी तो राकेश कुमार ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है। ग्रामीण भी इस शांति को बहाल करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। बछड़े कि सर फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है । स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। लोगों ने कहा कि इस तरह मंदिर प्रांगण में नहीं होना चाहिए। यह घटना बड़ा रूप ले सकता था। ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।