बलरामपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। रामचंद्रपुर सर्वदलीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बक्श अंसारी संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप संयोजक मोहन सिंह उपाध्यक्ष शंभू गुप्ता बुद्धि नारायण कश्यप मीडिया प्रभारी राजेन्द्र श्रीवास के नेतृत्व में आज शनिवार को सैकड़ों की संख्या में रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने अपनी मांग में कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय को रामानुजगंज से वापस रामचंद्रपुर में स्थानांतरित किया जाए ताकि रामचंद्रपुर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके और उन्हें अपनी जनपद पंचायत संबंधित कार्यों और समस्याओं को लेकर रामानुजगंज के चक्कर न काटने पड़ें। दरअसल, क्षेत्र के ग्रामीणों को रामानुजगंज तक 30 किलोमीटर का सफर तय कर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रामचंद्रपुर के ग्रामीण अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं जनपद पंचायत कार्यालय रामचंद्रपुर के नाम से है लेकिन लंबे समय से यह कार्यालय रामानुजगंज में संचालित हो रहा है। रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।