—नमामि गंगे ने आदि केशव से मांगा भारत की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
वाराणसी,11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने और प्रतिष्ठा द्वादशी पर शनिवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने यहां प्राचीन विष्णु तीर्थ आदि केशव की मंत्रोंच्चार के बीच आरती उतारी। आरती के बाद आदिकेशव से समृद्धिशाली विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा ।
विदित हो कि पिछले वर्ष पौष महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन ही अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के अगुवाई में आदि केशव मंदिर के महंत पंडित विनय कुमार त्रिपाठी के आचार्यत्व में भगवान श्री रामलला का चित्र लेकर काशी के प्रथम विष्णु तीर्थ आदि केशव का पूजन किया गया । इसके बाद भगवान आदि केशव को फल फूल भोग अर्पित कर पर्यावरण संरक्षण की कामना की गई । माता की तरह हितकारिणी नदियों के निर्मलीकरण की प्रार्थना की गई । आरोग्य पूर्ण स्वस्थ भारत के लिए गुहार लगाई गई । इस अवसर पर राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रभु श्री राम से हमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलती है । जन्म, बचपन, शासन एवं मृत्यु तक उनका संपूर्ण जीवन प्रकृति- प्रेम एवं पर्यावरण चेतना से ओत-प्रोत है । आज देश एवं दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन ऐसी समस्याएं हैं जिनका समाधान श्री राम के प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण की शिक्षाओं से मिलता है। उन्होंने कहा कि जितनी आस्था एवं भक्ति से जन-जन ने श्री राम के प्रति अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त की है, उतनी ही आस्था और संकल्प से अब हर व्यक्ति को श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना होगा । स्वयं को श्री राममय और प्रकृतिमय बनाना होगा । विकसित भारत के निर्माण में जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । कार्यक्रम में विनय कुमार त्रिपाठी, नंदलाल, गोविंद लाल पाण्डेय, राजनाथ, ऋत्विक, स्मृति आदि ने भागीदारी की।