आगरा में ऐतिहासिक श्री राम बारात शोभायात्रा का आयोजन
आगरा, 17 सितंबर। उत्तर प्रदेश के आगरा में उत्तर भारत की सबसे बड़ी श्री राम बारात शोभा यात्रा आज निकाली जाएगी। यह बारात जनकदुलारी सीता के विवाह के अवसर पर दशरथ नंदन श्री राम के स्वागत हेतु मिथिला नगरी आगरा में पहुंच रही है।
शोभायात्रा की रूपरेखा
करीब 150 वर्ष पुरानी यह शोभायात्रा लाला चन्नोमल की बाराद्वारी, मनकामेश्वर गली से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर कोतवाली क्षेत्र, एमजी रोड होते हुए कमला नगर स्थित मिथिला महल में समाप्त होगी। 18 से 20 सितंबर तक मिथिला महल में सीता विवाह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आकर्षण और झांकियां
शोभायात्रा में 110 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर झांकी और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा राधा-कृष्ण, भोलेनाथ, शिव परिवार और सामाजिक संदेश पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। दशरथ नंदन श्री राम भव्य रथ पर विराजमान होंगे, उनके भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के रथ भी शोभायात्रा का हिस्सा होंगे।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यात्रा मार्ग को चार जोनों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मी और 10 कंपनियों की पीएसी तैनात हैं। ड्रोन और 88 कैमरों से निगरानी होगी। कार्यक्रम स्थल में बिना पास प्रवेश संभव नहीं होगा, और शराब ठेके 18-20 सितंबर तक बंद रहेंगे।
आयोजन समिति और तैयारी
जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है और उनके आगमन की संभावना है। कमला नगर में मिथिला महल को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिसमें लगभग 250 फीट × 125 फीट क्षेत्र में दर्शक बैठ सकते हैं।