अजमेर रेल मंडल में पेंशन अदालत, 13 मामलों का हुआ निस्तारण
अजमेर। रेलवे मंडल कार्यालय, अजमेर के सभागार में 15 दिसंबर 2025 को आयोजित पेंशन अदालत में कुल 13 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। यह पेंशन अदालत रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
पेंशन अदालत की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने की। निर्धारित समय सीमा में प्राप्त सभी 13 प्रकरणों पर नियमानुसार विचार करते हुए उनका समाधान किया गया। इस दौरान पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा भी की गई।
अतिरिक्त पेंशनरों की समस्याएं भी सुनी गईं
पेंशन अदालत में इसके अतिरिक्त 6 पेंशनर स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्याएं आवेदन सहित लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
पेंशनर एसोसिएशन ने की सराहना
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन की ओर से अनिल सिंघल, आर. एस. निर्वाण, भोमा राम चौधरी एवं गोपाल दत्त शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने पेंशन अनुभाग द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण की प्रशंसा की।
अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
पेंशन अदालत में सहायक कार्मिक अधिकारी गजानंद कुमावत, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुशील वर्मा सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




