अन्नपूर्णा भवन विवाद: अमेठी में 40 ग्रामीणों का चालान
अमेठी के शेखपुर भंड़रा गांव में सरकारी राशन की दुकान के लिए अन्नपूर्णा भवन विवाद गहराता जा रहा है। विरोध करने पर पुलिस ने 40 ग्रामीणों का शांति भंग में चालान कर दिया।
कहां शुरू हुआ विवाद?
ग्राम प्रधान कैसर जहां ने सरकारी भूमि गाटा संख्या 80 पर अन्नपूर्णा भवन बनाने का प्रस्ताव दिया। यह भवन बीबी फातिमा स्वयं सहायता समूह की दुकान के लिए तय हुआ।
ग्रामवासियों ने किया विरोध
ग्राम प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी मोहम्मद हसीब ने इस स्थान का विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भवन का स्थान बदलवाने की मांग की।
स्थिति हुई तनावपूर्ण
DM से लौटने के बाद गांव में विरोध तेज हो गया। ग्राम प्रधान ने थाना दिवस में इसकी शिकायत करते हुए बताया कि लगभग 40 लोग इस पर खुलकर विरोध कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि 40 ग्रामीणों पर अन्नपूर्णा भवन विवाद के चलते शांति भंग की धारा में चालान किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम प्रधान की लिखित तहरीर के बाद हुई।