बाइक की टक्कर में घायल किशोरी की इलाज के समय मौत
अमेठी, 9 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में रविवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में घायल हुई 13 वर्षीय किशोरी आलिया बानो की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार ने चार बच्चियों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन अन्य मासूम भी घायल हुई थीं।
नशे में बाइक चलाकर मारी टक्कर
घटना जामो क्षेत्र के खुशियालगढ़ मजरे पूरे चितई की है। रविवार को आलिया बानो (13), नगमा (10), उजमा (8) और फिजा (7) सड़क किनारे थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने सबको रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इलाज के दौरान आलिया बानो ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी तीन बच्चियों का उपचार जारी है।
पीड़ित भाई की तहरीर पर केस दर्ज
जामो थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई मोहम्मद शाहरुख की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में कहा गया कि निर्दिष्ट नंबर की बाइक को चालक ने लापरवाही और नशे की हालत में चलाते हुए बच्चियों को टक्कर मारी।
बाइक चालक की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की पहचान साहब लाल पुत्र श्यामलाल, निवासी बख्तावर सिंह का पुरवा, मजरे भीखीपुर, थाना जामो के रूप में कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में मातम का माहौल
13 वर्षीय आलिया की मौत के बाद पूरे गांव में शोक है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।




