भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव प्रचार के लिए आज राज्य के तीन जिलों का दौरा करेंगे। वे खगड़िया, मुंगेर और नालंदा में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी जनसभाएं करेंगे।
खगड़िया से शुरू होगा दौरा
अमित शाह दोपहर पौने एक बजे खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर मैदान में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने और जनता को एनडीए के विकास एजेंडे से जोड़ने की अपील करेंगे।
मुंगेर में दिखेगा जोश
इसके बाद उनका काफिला मुंगेर के नौवागढ़ी हाईस्कूल मैदान पहुंचेगा, जहां दोपहर सवा दो बजे वे दूसरी रैली करेंगे। मुंगेर में शाह बिहार चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधने की तैयारी में हैं।
नालंदा में होगा समापन
अमित शाह आज की अपनी अंतिम जनसभा नालंदा के श्रम कल्याण मैदान में पौने चार बजे करेंगे। यहां वे एनडीए की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और आगामी चुनाव के लिए जोश भरने का काम करेंगे।
विपक्ष पर करारा प्रहार
अमित शाह ने अपने पिछले भाषणों में कहा कि विपक्ष बिहार को फिर से “जंगलराज” की ओर ले जाना चाहता है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सुशासन और विकास की राजनीति करता है, जबकि विपक्ष डर और अराजकता फैलाना चाहता है।




