जयपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)।
अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और सेवा मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र (Postal Ballot) सुविधा की घोषणा की है। यह अधिसूचना जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 60(सी) के तहत जारी की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा मानक दिव्यांगता वाले मतदाता फॉर्म 12डी के माध्यम से अपने बीएलओ के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की समय सीमा मतदान अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर है। आवेदन करने वाले मतदाता के घर जाकर मतदान दल उनका मत एकत्र करेगा।
इसके अलावा, मतदान दिवस पर आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी भी डाक मतपत्र सुविधा के लिए अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें अग्निशमन, स्वास्थ्य, विद्युत, यातायात, एंबुलेंस, विमानन और लंबी दूरी की सरकारी परिवहन सेवाएँ शामिल हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों को भी डाक मतपत्र सुविधा के अंतर्गत शामिल किया गया है। सेवा मतदाताओं को मतपत्र ईटीपीबीएस प्रणाली के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा भेजा जाएगा और उन्हें डाक खर्च वहन नहीं करना होगा।
अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 1013 वरिष्ठ नागरिक (85+ वर्ष), 1170 दिव्यांग मतदाता और 39 सेवा मतदाता शामिल हैं। ये सभी मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को इस सुविधा की जानकारी प्रदान करें।