हरिद्वार, 18 फ़रवरी (हि.स.)। श्री देवोत्थान सेवा समिति दिल्ली एवं पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के संयुक्त प्रयास से पाकिस्तान के कराची के श्मशान घाट में नौ वर्षों से इंतजार कर रहे 400 अस्थि कलशों को दिल्ली लाया गया है। 24वीं विशेष अस्थि कलश यात्रा के साथ 22 फरवरी शनिवार को सतीघाट, हरिद्वार में वैदिक विधिविधान के साथ इन अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।
पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के संस्थापक अध्यक्ष रवीन्द्र गोयल ने मंगलवार को बताया कि राजधानी दिल्ली में श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र व राष्ट्रीय महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में 21 फरवरी शुक्रवार को सभी अस्थि कलश हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर पर इनकी अगवाानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को पाकिस्तान के कराची शहर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दीनशीं महंत श्री रामनाथ महाराज के सानिध्य में इन सभी अस्थि कलशों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा। गोयल ने बताया कि 22 फरवरी को यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला से चलकर कनखल के सतीघाट पहुंचेगी।अस्थि विसर्जन के लिए न्यास के बीके मेहता, डाक्टर विशाल गर्ग, अशोक गुप्ता, चन्द्रधर काला, अवनीश गोयल,आनंद प्रकाश टुटेजा,जानकी प्रसाद, रणवीर सिंह चौधरी, यशपाल विजन, रविदत्त शर्मा तैयारियों में जुटे हैं।