मालदा, 13 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीएसएफ की वर्दी में मवेशी तस्करी की रणनीति का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ जवानों ने धारदार हथियार, प्लास्टिक खिलौना बंदूक और मवेशियों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है।
तस्कर मालदा जिले के बामनगोला थाना अंतर्गत शिमला और मलंचा गांव के रहने वाले हैं। बुधवार देर रात पकड़े गए तस्करों को हबीबपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने प्रेस रिलीज के माध्यम इसकी जानकारी दी।
बताया गया है कि बीएसएफ की 88वीं बटालियन भारत-बांग्लादेश सीमा पर हबीबपुर थाने के पन्नापुर बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) से सटे इलाके में गश्त कर रही थी। तभी तीन बदमाश बीएसएफ की वर्दी में मवेशियों को लेकर सीमा पार करने की कोशिश करते पाया गया। जिसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर सभी को पकड़ लिया।
माना जा रहा है कि तस्करों ने बीएसएफ जवानों को भ्रमित करने के लिए बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी। पकड़े गए तस्करों के पास से दो भैंस, धारदार हथियार और प्लास्टिक की खिलौना बंदूकें बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने हबीबपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।