पुलिस को मिली बड़ी सफलता
औरैया, 07 सितम्बर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रविवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। एसओजी टीम और बिधूना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौतस्करी के वांछित आरोपी रघुवीर बंजारा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गौतस्करी का मामला
शनिवार रात थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम शामपुर रोड पर एक अवैध गौवंश से भरा कंटेनर पलट गया था। हादसे में कंटेनर में भरे 19 गौवंशों में से 12 की मौत हो गई, जबकि 7 जीवित बचे। इनमें से 3 को पुलिस ने सुरक्षित पकड़कर गौशाला भेजा और 4 मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
मुठभेड़ में घायल होकर धरा गया आरोपी
एसपी अभिजित आर. शंकर ने बताया कि वांछित आरोपी रघुवीर बंजारा पुत्र सोराम बंजारा, निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान) को ग्राम शामपुर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान देखा गया। रोकने की कोशिश पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी बिधूना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
आगे की कार्रवाई
आरोपी पर गौतस्करी का मामला दर्ज है और वह घटना के बाद से फरार था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य सहयोगियों और गौतस्करी नेटवर्क से जुड़े तथ्यों का पता लगाएगी। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।