बीकानेर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित कल्याण महोत्सव में सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव ने कहा कि कोई भी कार्य करो तो पूरा करो और विश्वास में किसी तरह का प्रश्न नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विश्वास में ताकत होगी, तो पत्थर को भी भगवान मानकर चलोगे, और वह कार्य पूरा होगा। भगवान से जो भी मांगो, प्यार और दिल से मांगो। ईश्वर से प्रार्थना भी दिल से करो, दिमाग से नहीं। वे जरूर सबकी सुनेंगे, क्योंकि आप अपने आप में अनोखे और विशिष्ट हैं।
अपने ढाई घंटे की मंगलवाणी में उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने आपको मनुष्य बनाकर धरती पर भेजा है, तो किसी भी कार्य में शर्तें क्यों रखते हो? भगवान हमारे ट्रैवल टूर एजेंट हैं और हम पर्यटक। विश्वास रखो और अपने जीवन की यात्रा का आनंद लो। अपने जीवन को कल्याण उत्सव से जोड़ो, खुशी से जियो—खुशी के लिए नहीं, बल्कि कमाओ और खुश रहो। अपने जीवन को उत्सव बनाओ। मन में यह विश्वास रखो कि यदि ईश्वर मेरे साथ है तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने निंदा से बचने की भी सीख दी और कहा कि निंदक व्यक्ति को अपने पास मत बैठाओ, क्योंकि जैसे लोगों के साथ रहोगे, वैसे ही हो जाओगे। निंदा न करो, न सुनो।
कल्याण महोत्सव के आयोजक प्रकाश रवि पुगलिया ने बताया कि सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव स्वागत समारोह समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ऑनलाइन जुड़े। समारोह के स्वागतकर्ता बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति बसंत नौलखा थे। कार्यक्रम में बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक शिवरतन अग्रवाल, गणेश बोथरा, कन्हैयालाल बोथरा, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. एल.सी. बैद, डॉ. नरेश गोयल, वेदप्रकाश अग्रवाल सहित देशभर से गुरुभक्त उपस्थित थे।