पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग
बागपत, 7 सितंबर। जिले के बिनोली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर राजा उर्फ सलमान ने अपने दो साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सलमान घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई।
दो साथी फरार
घटना के दौरान उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिस्ट्रीशीटर पर कई मुकदमे
बिनोली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।