बलरामपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी पर बलरामपुर जिले में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। भक्त सुबह से व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे।
आधी रात का खास समय
पंडितों के अनुसार, रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसी कारण आज रात भजन-कीर्तन, चंद्र दर्शन और “जय कन्हैया लाल की” के जयघोष के साथ लड्डू गोपाल का अभिषेक होगा। इसके बाद पालना झुलाया जाएगा और महाआरती होगी।
नौ पूजन मुहूर्त
पंडित मनोज पांडेय ने बताया कि इस वर्ष उदयव्यापिनी अष्टमी के अनुसार व्रत और पूजन 16 अगस्त को ही श्रेष्ठ है। आज दिनभर और रात तक कुल नौ शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। भक्त इन मुहूर्तों में पूजा कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।
भक्ति और उल्लास
गोकुलाष्टमी और मोहरात्रि निशीथ शक्तिपूजन भी आज के दिन विशेष माने जाते हैं। बलरामपुर की गलियां भक्तिमय होंगी और जगह-जगह भजन-कीर्तन गूंजेंगे। भक्त पूरे दिन भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे।