अयोध्या, 2 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया है। सोमवार को बसंत पंचमी पर भी करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत श्री रवींद्र पुरी महाराज ने बसंत पंचमी को होने वाले अमृत स्नान के संबंध में कहा कि आने वाला बसंत पंचमी का स्नान बहुत ही भव्य होगा। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से महाकुम्भ आकर डुबकी लगाने तथा महाकुम्भ 2025 के साक्षी बनने का आह्वान किया।
रविवार को उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को जहां भी मां गंगा की धारा दिखे वहीं पर स्नान करें। उन्होंने बताया कि जो अमृत गिरा है वो मां गंगा में गिरा है, इसलिए महाकुम्भ के सभी घाट पवित्र हैं।