बस्ती में ट्रक और बस की टक्कर, चार लोगों की मौत, 10 घायल
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरदिया के पास एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।
अजमेर शरीफ उर्स में जा रही थी बस
डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। संतकबीर नगर से एक प्राइवेट बस करीब 60 यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने जा रही थी। जैसे ही बस हरदिया के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर आपस में चिपक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान इस प्रकार की गई है:
- अब्दुल्ला (60) – निवासी बस्ती
- मुख्तार अली (75)
- संदीप पांडेय (32) – बस चालक
- शिवराज सिंह – ट्रक चालक
प्रशासन ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कराया गया।




