भोपाल में एसआईआर के विरोध में यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
भोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)।
राजधानी भोपाल में गुरुवार को युवा कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में निर्वाचन कार्यालय की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने व्यापमं चौराहे पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया।
कार्यकर्ता बैरिकेड पार कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वॉटर कैनन से तेज बौछार कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
युवा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता SIR के विरोध में सड़कों पर उतर गए।
कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग दफ्तर का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। कई कार्यकर्ता बस पर चढ़ गए, जिससे बस एक ओर झुक गई और हादसे की आशंका बनी। बाद में पुलिस ने उन्हें नीचे उतारा।
‘वोट खतरे में है’ — यश घनघोरिया
प्रदर्शन के दौरान यश घनघोरिया ने कहा—
“आज आपका वोट खतरे में है। चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है। हम वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई हर गली-मोहल्ले तक ले जाएंगे।”
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी, और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी प्रदर्शन में मौजूद रहे।
भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने यूथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा—
“कांग्रेस अपनी चुनावी विफलता छिपाने के लिए चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर झूठे आरोप लगा रही है। जब कांग्रेस की सरकारों में SIR होता था, तब किसी ने विरोध नहीं किया।”




