BHयू का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर चमका
वाराणसी | BHU के दन्त संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ टीपी चतुर्वेदी को इस वर्ष National Clinical Excellence Award मिला है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने यह सम्मान दन्त चिकित्सा शोध, शिक्षा और क्लीनिकल योगदान के आधार पर प्रदान किया। यह सम्मान मुंबई के जिओ कन्वेंशन सेंटर में दिया गया।
शोध की वैश्विक मान्यता
प्रोफेसर चतुर्वेदी की 135 से अधिक शोध प्रकाशित सामग्री अमेरिका और यूरोप के जर्नल्स में 2250 से ज्यादा बार उद्धृत की गई है। यही कारण है कि उनका नाम अब दन्त क्षेत्र की रिसर्च लीडरशिप में शामिल हो चुका है। यही international impact उन्हें National Clinical Excellence Award दिलाता है।
पेटेंट और नवाचार से मिला सम्मान
उन्होंने IIT BHU के सहयोग से Orthodontic Material पर नए इनोवेटिव रिसर्च से दो साल लगातार पेटेंट प्राप्त किये। यह दन्त चिकित्सा क्षेत्र में clinical innovation की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसलिए National Clinical Excellence Award इस उपलब्धि की बड़ी पुष्टि साबित हुआ।
संस्था निर्माण में प्रमुख भूमिका
प्रो. चतुर्वेदी BHU में दन्त संकाय के कोर्स विस्तार में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं। स्नातक से लेकर डिप्लोमा और मास्टर्स प्रोग्राम शुरू कराने तक उन्होंने संस्थागत विकास का नेतृत्व किया। इससे BHU का योगदान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हुआ।
राष्ट्रीय सम्मान से भरोसा बढ़ा
BHU के लिए यह सम्मान गर्व और प्रेरणा दोनों लेकर आया है। दन्त चिकित्सा शोध अब भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है और National Clinical Excellence Award इसे और नई पहचान देगा।




