बिहार में 160 से अधिक सीटों के साथ बनेगी एनडीए सरकार : जेपी नड्डा
पटना, 07 नवंबर (हि.स.)। पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में एनडीए की स्पष्ट जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट किया है।
वोटिंग पैटर्न और जनता का रुझान
नड्डा ने कहा कि बिहार में कहीं भी एंटी इनकंबेंसी का संकेत नहीं है। हाई वोटिंग प्रतिशत यह दिखाता है कि जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व और मोदीजी के आशीर्वाद वाली सरकार पर भरोसा कर रही है। उन्होंने इसे “स्पष्ट प्रो-इनकंबेंसी वोट” बताया।
विपक्ष पर हमला और वादों को बताया हास्यास्पद
तेजस्वी यादव के 300 करोड़ रोजगार के वादे पर नड्डा ने कहा कि यह जनता को गुमराह करने का “लास्ट मिनट का प्रयास” है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और जनता अब ऐसे वादों पर भरोसा नहीं करती।
कानून व्यवस्था और प्रशासन पर भरोसा
जेपी नड्डा ने कहा कि अब बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत है। जंगलराज का दौर बीत चुका है, और आज प्रशासन निष्पक्ष रूप से काम कर रहा है। मुकामा हत्याकांड जैसे मामलों में दोषियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
एनडीए की रणनीति और जीत का भरोसा
नड्डा ने कहा कि कुछ बागी उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन वे एनडीए की जीत को प्रभावित नहीं करेंगे। सीमांचल जैसे क्षेत्रों में भी एनडीए को सभी वर्गों से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “बिहार में विकास और भरोसेमंद नेतृत्व की सरकार बनने जा रही है।”




