भाजपा के 6 नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन, जेपी नड्डा बोले — “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर अडिग रहे हैं”
चंडीगढ़/दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को हरियाणा के झज्जर, कुरुक्षेत्र और सिरसा, तथा दिल्ली के तीन जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से सभी कार्यालयों का उद्घाटन बटन दबाकर किया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज भी उपस्थित रहे।
डॉ. मुखर्जी को नमन, भाजपा को बताया विचार आधारित संगठन
जेपी नड्डा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि, “आज भाजपा जिस वटवृक्ष की तरह खड़ी है, उसकी नींव डॉ. मुखर्जी ने रखी थी। उन्होंने पद नहीं, विचारधारा को प्राथमिकता दी।”
मोदी सरकार के 11 साल ‘बेमिसाल’
नड्डा ने बताया कि 9 जून को मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए हैं, जो सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि “सेवा हमारा स्लोगन नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति है।” उन्होंने कोविड महामारी के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान को भी सराहा।
पार्टी विस्तार का रोडमैप: 772 कार्यालयों का लक्ष्य
नड्डा ने कहा कि पार्टी ने वर्ष 2014 में हर जिले में कार्यालय बनाने का संकल्प लिया था। अब तक 582 कार्यालय बन चुके हैं और 150 और निर्माणाधीन हैं। कार्यालयों को उन्होंने “संस्कार केंद्र” बताते हुए कहा कि यहां से संगठन की शक्ति उत्पन्न होती है।
370 हटाने से लेकर राम मंदिर तक
नड्डा ने कहा कि भाजपा कभी अपने रास्ते से नहीं भटकी। उन्होंने याद दिलाया कि 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने और 2024 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, दोनों ही भाजपा के संकल्प की सिद्धि हैं।