अगरतला, 23 जनवरी (हि.स.)। सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर कई तस्करी के प्रयासों को नाकाम किया। इस दौरान 67.90 किलोग्राम गांजा, 200 बोतल फेंसिडील, 850 किलोग्राम चीनी और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 7 लाख 96 हजार 449 रुपये आंकी गई है।
एक अन्य सूचना के अनुसार, विशिष्ट जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने बीओपी हृष्यमुख क्षेत्र में चार महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहनों को रोका। इन वाहनों में तस्करी के लिए बांग्लादेश ले जाए जा रहे 40 मवेशियों को जब्त किया गया, जिनकी कीमत 40 लाख 60 हजार रुपये है। बीएसएफ ने जब्त सामग्री एवं मवेशियों को स्थानीय पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया।