महाकुम्भ नगर, 18 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ के दौरान परिचालनिक कारणों से कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने दी।
गाड़ियों का निरस्तीकरणः-
(1) गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार ट.-सीतामढ़ी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
(2) गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार ट. यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
(3) गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
(4) गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तनः-
(1) गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 फरवरी को अपने निश्चित मार्ग छपरा-बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुडवारा-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना के रास्ते चलेगी।
(2) गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी को अपने निश्चित मार्ग छपरा-औंरिहार-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
(3) गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 19 से 28 फरवरी को अपने निश्चित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-औंरिहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा के रास्ते चलेगी।