जोधपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।
द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की कंटिन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन (सीपीई) कमेटी एवं जोधपुर शाखा (सीआईआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “स्वर्णिम होराइजन – राइज बियोंड लिमिट्स (NETCON 2025)” का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर को होटल मधुरम रॉयल, जोधपुर में किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वित्तीय विशेषज्ञों और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां वे बदलते कानूनी प्रावधानों, नई तकनीकों, टैक्सेशन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और वैश्विक आर्थिक परिवेश पर विस्तृत चर्चा कर सकें।
भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा सम्मेलन
सम्मेलन की थीम “राइज बियोंड लिमिट्स” चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पारंपरिक भूमिकाओं से आगे बढ़कर नए अवसरों और उभरते प्रोफेशनल आयामों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है। इसका उद्देश्य सीए प्रोफेशनल्स को भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाना है।
दिग्गज वक्ताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
इस अवसर पर गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विधिक दृष्टिकोण, न्यायिक सोच और व्यावसायिक नैतिकता जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही आईसीएआई के राष्ट्रीय नेतृत्व से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी सीए सतीश कुमार गुप्ता, चेयरमैन – सीपीई कमेटी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर, सम्मेलन में अपने अनुभव साझा करेंगे।
तकनीकी सत्र और नेटवर्किंग पर विशेष फोकस
सम्मेलन के दौरान तकनीकी, ज्ञानवर्धक और इंटरएक्टिव सत्रों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यह मंच नेटवर्किंग और पेशेवर संवाद को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आपसी सहयोग और करियर विस्तार के नए अवसर मिल सकेंगे।




