छत्तीसगढ़ में रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू
रायपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में रेत घाटों की ई-नीलामी आज से शुरू हो रही है। पहले चरण में प्रदेश के 150 रेत घाटों की नीलामी की जाएगी। इसके तहत जिलेवार एनआईटी (नोटिस इन्वाइट टेंडर) जारी किए जाएंगे।
एमएसटीसी ने दी प्रशिक्षण और जानकारी
गुरुवार को नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में खनिज विभाग के अधिकारियों और बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में नीलामी प्रक्रिया, नियम और शर्तें, बोली लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
रेत घाटों की नई व्यवस्था
राज्य शासन ने रेत घाटों की नीलामी के लिए एमएसटीसी के साथ समझौता किया है, जो तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। खनिज विभाग के ओएसडी महेश बाबू ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में 150 रेत खदानों के लिए निविदा आमंत्रण सूचना जारी कर दी जाएगी। इच्छुक बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
प्रतिबंध और पुनः प्रारंभ
एनजीटी के नियमों के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत घाटों पर गतिविधियों पर प्रतिबंध था। अब 15 अक्टूबर से रेत घाट नई व्यवस्था के तहत संचालन शुरू करेंगे।