छत्तीसगढ़ में निवेश की नई राह, मुख्यमंत्री ने बताए अवसर
रायपुर, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित ओमाया गार्डन में आयोजित छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत विज़न के साथ प्रदेश भी तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में छत्तीसगढ़ में 350 से अधिक सुधार लागू किए गए हैं और अब राज्य स्पीड ऑफ डूइंग बिजनेस के युग में प्रवेश कर चुका है।
हेल्थकेयर और मेडिसिटी प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर और नवा रायपुर में कई बड़े अस्पतालों और मेडिसिटी प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल, नीरगंगा हॉस्पिटल और माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट जैसे प्रोजेक्ट्स में 2,466 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 6,000 रोजगार सृजित होंगे।
पर्यटन और होटल इंडस्ट्री
साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध धरोहर और जैव विविधता पर्यटन के लिए वरदान है। इस सेक्टर में 652 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें वेस्टिन होटल और जिंजर होटल जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। पर्यटन को उद्योग का दर्जा भी दिया गया है।
नई तकनीक और एआई
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा मैनेजमेंट हब बनाएगा। साथ ही, फार्मा सेक्टर और पावर सेक्टर में भी अपार संभावनाएँ मौजूद हैं।
रोजगार और अवसर
साय ने कहा कि 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रदेश को मिले हैं। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और छत्तीसगढ़ केवल कोर सेक्टर ही नहीं, बल्कि सेवा, हेल्थकेयर, पर्यटन और एआई जैसे क्षेत्रों में भी नई पहचान बनाएगा।