भाेपाल, 16 मार्च (हि.स.)। आज यानी रविवार काे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है। मानव शरीर में टीकों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 16 मार्च को भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर जनता से उत्तम स्वास्थ्य तथा स्वस्थ भारतका संकल्प लेने की अपील की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा स्वस्थ बचपन, सशक्त भविष्य का आधार…टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। आइये, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि उत्तम स्वास्थ्य तथा स्वस्थ भारत के लिए टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति में सहभागी बनेंगे।