भाेपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। अदम्य साहस, स्वाभिमान के प्रतीक और महान याेद्धा वीर शिराेमणि महाराणा प्रताप की आज रविवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक ‘वीर शिरोमणि’ महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।
मातृभूमि के लिए सर्वत्र न्यौछावर करने वाले वीर योद्धा का जीवन हमारे लिए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का अमर स्रोत है। अपने शौर्य के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे।