भाेपाल, 18 जनवरी (हि.स.)। हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हिंदी साहित्य में उनके योगदान को याद करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जब तक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।
पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, सतरंगीनी, एकांत संगीत जैसी आपकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को सर्वदा सुवासित करती रहेंगी।