जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने प्रदेश की जनता काे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के शुभारंभ व पौष पूर्णिमा के अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हंै।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने साेमवार काे साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि धर्मनगरी प्रयागराज में आयोजित पवित्र महाकुंभ मेले के शुभारंभ व पौष पूर्णिमा के मंगल अवसर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। प्रभु से प्रार्थना है कि यह पावन उपलक्ष्य सभी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने लिखा कि तीर्थराज प्रयागराज में आस्था के महापर्व पवित्र महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। यह अलौकिक महाकुंभ सभी तीर्थयात्रियों के आध्यात्मिक जीवन को और समृद्ध करे यही कामना करता हूं।