बलरामपुर,21 मार्च (हि.स.)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की है। पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर स्थित गौशाला में जाकर गौवंश को हरा चारा खिलाया और उनकी सेवा की। मुख्यमंत्री ने देवीपाटन पीठाधीश्वर के साथ मंदिर भ्रमण किया ।
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम 4:40 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे। रात्रि में उन्होंने चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बलरामपुर के विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर भी चर्चा हुई।
चैत्र नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, महिला सुरक्षा, चेंजिंग रूम, और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और जलजमाव की समस्या को दूर करने के भी निर्देश दिए।
महाकुंभ जैसा हो पुलिस का व्यवहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में यूपी पुलिस के व्यवहार की सराहना देश-विदेश में हुई थी। चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस का व्यवहार ऐसा हो, जिससे श्रद्धालुओं का दिल जीता जा सके। मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आस्था को आजीविका का माध्यम बनाया जा सकता है। मेले के दौरान महाकुंभ, रामायण और पौराणिक कथाओं के वीडियो व डिस्प्ले चलाने के निर्देश दिए।
बलरामपुर के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही बाढ़ से बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, महिलाओं, युवाओं और उद्यमियों को जोड़ा जाएगा।
विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कुलपति से चर्चा की।शुक्रवार को मां पाटेश्वरी जी की दर्शन पूजन उपरांत सीएम अयोध्या के लिए रवाना हुए।