युवक का शव पेड़ के पास मिला
सुलतानपुर, 04 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार की है, जहां गुरुवार सुबह युवक का शव शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला।
लापता होने के बाद हत्या का खुलासा
मृतक की पहचान महेश कुमार उर्फ मेंटल (35) पुत्र गंगादीन, निवासी कायामुद्दिनपुर के रूप में हुई। वह बुधवार शाम से लापता था। परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ के पास उसका शव देखा।
धारदार हथियार से हत्या
शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान पाए गए। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हत्यारों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।