मुरादाबाद में ठग गिरोह का पर्दाफाश
मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। थाना सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली निवासी एक महिला समेत चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को नकली जेवर और नोटों की गड्डी देकर ठगने का काम करता था।
15 अक्टूबर की वारदात का खुलासा
पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध सुभाष चंद्र गंगवार और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि 15 अक्टूबर को कोठीवाल नगर निवासी अमनदीप सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी मां अमरजीत कौर को तीन लोगों ने झांसा देकर सोने की चूड़ी और अंगूठी ठग ली थी। बदले में नकली चूड़ी और पत्थर का टुकड़ा कपड़े में बांधकर दे दिया गया था।
दिल्ली से पकड़े गए ठग
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूर्वी दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी चार आरोपितों — मोहन पुत्र शिवलाल, उसकी पत्नी मीनू, अमित रामलाल सोलंकी, और राहुल पुत्र जीवा — को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ₹1,50,500 नकद, दो नकली अंगूठियां और एक नकली सोने की चेन बरामद की गई।
रिश्तेदारी में जुड़े चारों आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और पहले भी कई जगह ठगी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह गिरोह बाजारों में कपड़े की फेरी लगाकर लोगों की रेकी करता, फिर ग्रह-नक्षत्र का भय दिखाकर महिलाओं से जेवर उतरवाता और बदले में नकली गहने थमा देता था।
पुलिस टीम को सफलता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना सदर कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रजत कुमार, महिला उपनिरीक्षक सुनीता चौधरी, मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विजय चौधरी और कांस्टेबल मनीष तोमर व अमित कुमार शामिल रहे।




