धमतरी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, धमतरी जिला शाखा द्वारा कलेक्टर एवं रेड क्रास अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, सचिव सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक और डिप्टी कलेक्टर बी इक्का के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सांकरा में हुआ।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को छात्रों को दुर्घटना और आपात स्थिति में जीवनरक्षक तकनीकें सिखाई गईं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना-डिपेंद्र साहू ने रेड क्रास की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव विकसित करते हैं। चेयरपर्सन प्राप्ति वासानी ने प्राथमिक उपचार को आज के समय में अत्यंत आवश्यक बताते हुए छात्रों को तत्परता और सेवा भावना के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. नितिन शर्मा ने इसे “व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला” करार दिया।
शिविर का संचालन डॉ. प्रदीप कुमार साहू के संयोजन में हुआ। प्रशिक्षकों में सत्यप्रकाश प्रधान, मनोज साहू शामिल रहे। सहयोगी प्रशिक्षकों में अवध राम साहू, खोमनलाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, कांति नायर, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर ने छात्रों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों सत्रों में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में छात्रों को रक्तस्राव नियंत्रण, हड्डी टूटने, जलने, सांप के काटने, सीपीआर और अन्य प्राथमिक उपचार तकनीकें सिखाई गईं। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक व्यावहारिक अभ्यास किया और प्रश्नोत्तरी सत्रों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम का समापन जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया और आभार खूबलाल साहू ने व्यक्त किया।