कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यों, सौंदर्यकरण तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
मनसा देवी मंदिर परिसर में सख्त प्रबंधन
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में बन रही स्थायी चौकी को कार्तिक पूर्णिमा से पहले संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक बढ़ने पर केवल मुख्य मंदिर ही खुला रखा जाए और श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाए रखा जाए।
निर्माण कार्यों पर रोक और सुरक्षा तैयारी
डीएम ने 2 से 6 नवंबर तक सभी निर्माण और मरम्मत कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा सुरक्षा व्यवस्था के तहत रास्तों से निर्माण सामग्री हटाई जाए और भीड़ नियंत्रण पर पूरा ध्यान दिया जाए।
चिकित्सा और स्वच्छता पर भी जोर
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर परिसर में बनाए गए चिकित्सा कक्ष का भी जायजा लिया। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की उपलब्धता पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
सौंदर्यकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता
डीएम ने कहा कि मनसा देवी मंदिर का कायाकल्प कार्य मां के दिव्य स्वरूप के अनुरूप भव्यता से पूरा किया जाए। उन्होंने धार्मिक पोस्टर लगाने और व्यक्तिगत पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वच्छता व्यवस्था और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।




