सोनीपत, 17 जून (हि.स.) — जिले के गोहाना क्षेत्र में चोरों ने बिजली विभाग की 33 केवी खानपुर लाइन से लगभग 5280 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया, जिससे करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
- चोरी गांव बड़ौता के पास, 132 केवी स्टेशन से जुड़ी लाइन पर अंजाम दी गई।
- एरिया इंचार्ज एसएच जगबीर सिंह ने विभाग को सूचना दी और थाना सदर गोहाना में शिकायत दर्ज कराई।
- पीएसआई जितेंद्र की उपस्थिति में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
- एचसी रविंद्र कुमार और सिपाही अमित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है।
इस वारदात ने न केवल विभाग बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है।