जलपाईगुड़ी, 15 मई (हि. स.)। जिले के धुपगुड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान का नाम प्रभात रॉय (42) है। जबकि इस घटना में किसान की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धुपगुड़ी ब्लॉक के मैनाटोली इलाके के निवासी प्रभात रॉय ने जमीन पर भिंडी की खेती की थी। प्रभात अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुरुवार सुबह खेत में भिंडी तोड़ रहे थे। तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को बरामद कर धुपगुड़ी महकमा अस्पताल ले गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रभात रॉय को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रभात की पत्नी बसंती रॉय की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भी जलपाईगुड़ी स्थानांतरित कर दिया गया। गुरुवार सुबह सात बजे हुई इस घटना से इलाके में शोक की छाया छा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।