फर्रुखाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने गुरुवार देर रात जिले भर में व्यापक फेरबदल किया। इस कार्रवाई में शहर कोतवाल से लेकर कई चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी तत्काल अपनी नए पदों पर आमद और रवानगी सुनिश्चित करें।
कौन कहां नियुक्त हुए — पूरी सूची
- शहर कोतवाल राजीव पांडेय को हटाकर थाना मेरापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- मेरापुर के एसओ अजय कुमार को थानाध्यक्ष मऊदरवाजा नियुक्त किया गया है।
- सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी दर्शन सिंह अब नए शहर कोतवाल होंगे।
- खुदागंज चौकी प्रभारी शिव कुमार को सेंट्रल जेल चौकी का प्रभार दिया गया है।
- आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार को खुदागंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
- रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल कुमार को अमृतपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- शमशाबाद में तैनात दरोगा दीपक कुमार को थाना कादरी गेट की आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
एसपी का निर्देश — कानून व्यवस्था में लाएं तेजी
एसपी आरती सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में तेजी से बदलती कानून व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए यह फेरबदल आवश्यक था। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी नई जिम्मेदारियों को संभाल लें और अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखें।
फैसले से पुलिसिंग में आएगी मजबूती
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस बदलाव से क्षेत्रों में नए नेतृत्व के तहत पुलिसिंग और गश्त व्यवस्था बेहतर होगी तथा अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।




