जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में शुक्रवार रात कार सवार बदमाशों ने राहगीर सहित तीन युवकों पर फायरिंग कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामना आया है कि आपसी रंजिश के चलते हुए बदमाशों ने फायरिंग की। तीनों युवकों को गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शहर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नही लगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गोली लगने से रमनपुरी कॉलोनी निवासी वैभव ओझा (27) व नाड़ी का फाटक निवासी मुकंद कुमावत (26) और एक राहगीर सुरेश ढाका (28) निवासी श्रीराम नगर विस्तार घायल हुए है। वैभव व मुकंद शुक्रवार रात को बाइक से श्रीराम नगर बेनार रोड से जा रहे थे। इसी दौरान कार सवार चार युवकों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर जा रहे वैभव और मुकंद व राहगीर सुरेश के हाथ-पैर में गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग कर हमलावर मौके से कार लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में घायल तीनों युवकों को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
घायलों के पर्चा बयान में सामने आया है कि कार में सवार चार हमलावरों ने फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाला हनी बिहार नाम का युवक है। आपसी विवाद को लेकर हनी उनसे रंजिश रखता है। सुरेश ढाका और मुकंद कुमावत के हाथ में गोली लगी, जबकि वैभव के हाथ-पैर में गोली लगी है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल बदमाशों की तलाश कर रही है।