मुठभेड़ में मैनपुरी का पुतला गिरफ्तार, पैर में गोली लगी
फिरोजाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने मैनपुरी निवासी वांछित चोर अर्जुन उर्फ पुतला को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रात में क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर हाईवे पर चेकिंग शुरू की गई।
इसी दौरान शेख सराय की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली बदमाश के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान अर्जुन उर्फ पुतला, पुत्र जाहर सिंह, निवासी कुरावली, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। वह चोरी के मामलों में वांछित बताया गया है।
हथियार और चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से—
- एक अवैध तमंचा
- एक जिंदा कारतूस
- दो खोखा कारतूस
- चोरी की मोटरसाइकिल
- चार चोरी किए गए एंड्रॉयड मोबाइल फोन
बरामद किए हैं।
एएसपी अनुज चौधरी ने बताया कि आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




