अररिया 17 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के पास पूर्णिया जलालगढ़ 12 आरडी नहर के पास गुरुवार को खनन कर रही ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची टीम पर उपद्रवी तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया और खनन विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।किसी तरह खनन विभाग,जल संसाधन विभाग,सिंचाई प्रमंडल बथनाहा की टीम जान बचाकर फारबिसगंज थाना पहुंची और मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया।
उपद्रवी तत्वों ने माइनिंग इंस्पेक्टर अरमान,कर्मचारी सनोज कुमार मंडल,वरुण सरदार,संजय कुमार विश्वास,उपेंद्र यादव,सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के सहायक अभियंता संजीव कुमार,कनीय अभियंता सुमित कुमार,विनोद कुमार के साथ मारपीट की।गंभीर रूप से घायल सनोज कुमार मंडल को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया।
सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के सहायक अभियंता संजीव कुमार एवं माइनिंग इंस्पेक्टर अरमान ने बताया कि बार बार सूचना मिल रही थी कि रामपुर में पूर्णिया जलालगढ़ वाली 12 आरडी नहर में मिट्टी का अवैध खनन कर खनन माफियाओं के द्वारा बिक्री की जाती है।सूचना के आलोक में खनन विभाग,सिंचाई प्रमंडल बथनाहा और जल संसाधन विभाग की एक टीम बनाकर गुरुवार को छापेमारी की गई तो एक ट्रैक्टर को मौके पर खनन करते और उस पर मिट्टी लोड पकड़ा गया।टीम को देखकर मजदूर और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए,जिसके बाद एक अन्य चालक के मदद से ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया जा रहा था कि इसी क्रम में नहर बांध के समीप ट्रैक्टर फंस गया।इसी बीच 50 से 70 लोगों ने अचानक हमला कर दिया और ट्रैक्टर को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चला गया।उपद्रवी तत्वों ने टीम की गाड़ी पर भी हमला कर दिया।गाड़ी से खींचकर कर्मियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।