फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। कनाडा जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने के नाम पर फतेहाबाद के एक युवक से एक लाख 37 हजार की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को मामा-भांजे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव जांडवाला बागड़ निवासी संदीप ने कहा है कि वह ऑनलाइन मोबाइल मंगवाकर बेचने का काम करता है। 20 सितंबर 2024 को उसके दोस्त रविन्द्र निवासी गांव सह जिला भिवानी ने उसे फोन किया और कहा कि उसने कनाडा जाने के लिए ऑनलाइन एयर टिकट बुक करवानी है। वह उसकी टिकट बुक करवा दे और वह उसे नकद पैसे दे देगा। उसने यह बात गांव के रोहताश को बताई तो रोहताश ने कहा कि विपुल सुरा पुत्र संजय सूरा निवासी बुगाना जिला हिसार उसका भांजा है और वह विदेश भेजने व ऑनलाइन टिकट का काम करता है। उसका डाबडा चौक हिसार में दफ्तर है। इसके बाद रोहताश ने उसकी विपुल से बात करवाई। इसके बाद उसने अपने दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड की फोटो उसे भेज दी। विपुल ने उसे फोन कर टिकट के लिए ओटीपी मांगा। उसने विपुल को ओटीपी दे दिया। इसके बाद उसके आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से 66950 रुपये और फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से 70478 रुपये कट गए। मगर जब उसने विपुल से टिकट मांगी तो वह आनाकानी करने लगा। जब उसने रोहताश से बात की तो उसने कहा कि उसने और विपुल ने उसके साथ ठगी करनी थी। उनके पास न पैसे हैं और न ही टिकट है। संदीप ने आरोप लगाया कि रोहताश व विपुल ने मिलकर उससे 1 लाख 37 हजार 428 रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Popular Categories