रांची, 06 मई (हि.स.)। रांची में 8 से 14 मई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शहर के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित गुलमोहर पार्क के निकट श्री नारायण ज्योति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य राधेश्याम बाबा के सानिध्य कथा का आयोजन होगा। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में सुप्रसिद्ध कथावाचक निर्मान मोहा दास जी श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का रसपान कराएंगे।
8 मई से प्रारंभ होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। ज्ञान महायज्ञ के पहले दिन 8 मई को सुबह 8 से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है।