घुघरौना बाबा को मिलेगा स्थान
वाराणसी में लंबे समय से उपेक्षित पौराणिक स्थल घुघरौना बाबा के स्थान को लेकर अब उम्मीद जगी है। पार्षद इंद्रेश के प्रयासों से नगर निगम ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।
विवाद की असली वजह
वार्ड 69 की घुघरानी गली में मकान नंबर CK 40/44 निगम रिकॉर्ड में जनता कूप के रूप में दर्ज है। लेकिन मौके पर कुआँ नहीं है। यह स्थान घुघरौना बाबा से जुड़ा हुआ है, जिनके नाम पर गली का नाम पड़ा। बीते वर्षों में इस पर लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया।
पार्षद इंद्रेश का संघर्ष
पार्षद इंद्रेश ने बताया कि पिछली सरकारों की लापरवाही और तुष्टिकरण की नीति के कारण यह कब्जा हुआ। उन्होंने नगर निगम की बैठक में सवाल उठाया, जिसके बाद महापौर अशोक ने एक सप्ताह के भीतर जांच का आदेश दिया।
पौराणिक स्थल पर खतरा
घुघरौना बाबा का यह स्थान केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखता बल्कि वाराणसी की पहचान भी है। पार्षद ने कहा कि पौराणिक स्थलों पर कब्जा करना कोई नई बात नहीं है। पहले भी ऐसे संघर्ष करने पड़े हैं।
संघर्ष जारी रहेगा
इंद्रेश ने साफ किया कि घुघरौना बाबा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा। उनका कहना है कि यह स्थान बाबा को जल्द मिलना ही चाहिए।