Thu, Jul 3, 2025
31 C
Gurgaon

मुफ्त आइसक्रीम नहीं देने पर विक्रेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भागलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के लोदीपुर थाना के कुछ ही दूरी पर आइसक्रीम विक्रेता की हत्या को लेकर मंगलवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने भागलपुर गोराडीह सड़क मार्ग को जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीते देर रात्रि लोदीपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हो रहे सत्संग स्थल के समीप मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर आइसक्रीम विक्रेता जिले के सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव निवासी दुःखन तांती की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सड़क जामकर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। वहीं सड़क जाम की खबर मिलते ही घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं अपराधी के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। घटना में प्रयुक्त की गई हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। सत्संग के दौरान पुलिस की भी तैनाती थी, लेकिन पुलिस के जवान ने त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं किए इसको लेकर भी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की पत्नी का कहना है कि उसका कोई नहीं है इस दुनिया में। पति भी चला गया। अब खून के बदले खून का इंसाफ पत्नी मांग रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। उधर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोराडीह क्षेत्र में नौकरी करने वाले और आम लोग काफी परेशान रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories