👮 GurugramPolice CET Help बनी छात्रों की सहारा
Gurugram Police CET Help: CET परीक्षा में रास्ता भटके छात्रों के लिए पुलिस बनी मसीहा। समय पर पहुंचाकर जीता दिल।
🚓 एसीपी जय सिंह ने छोड़ा परीक्षा केंद्र
- रेवाड़ी के प्रियांशु राजीव चौक पर भटक गए
- ACP जय सिंह ने गाड़ी से छोड़ा परीक्षा केंद्र
- छात्र ने पुलिस का धन्यवाद किया
📃 एडमिट कार्ड भूलने पर भी की मदद
- हैदराबाद से आए छात्र का एडमिट कार्ड खो गया
- इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने प्रिंट करवा कर पहुंचाया केंद्र
- छात्र ने कहा: “पुलिस नहीं होती तो पेपर छूट जाता”
🔧 टायर पंचर हुआ, फिर भी समय पर पहुंचे
- KMP टोल पर टायर पंचर, 3 छात्र गाड़ी में
- पुलिस ने मिस्त्री बुलवाकर मदद की
- छात्र बोले: “अगर ये न होते तो हम फेल हो जाते”
🚔 Gurugram Police CET Help: कुल 43 छात्रों को पहुंचाया गया केंद्र
- कई छात्र गूगल मैप से गुमराह हुए
- कुछ गलत सेंटर पर पहुंच गए
- सभी को समय रहते पहुंचाया गया
🤝 जनता और छात्रों ने कहा धन्यवाद
- सोशल मीडिया पर पुलिस के लिए तारीफ
- गुरुग्राम पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया
- CET शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई